विधि सेवा प्राधिकरण ने आयोजित किया शार्ट फिल्म फेस्टिवल

अंबिकापुर

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल व बाल सम्प्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय जिला न्यायाधीश श्री एन के चंद्रवंशी व सचिव श्री प्रशांत कुमार शिवहरे के निर्देशानुसार न्यायालय प्रबंधक गौरव मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बंदियों को विधिक सहायता के सम्बन्ध में तथा लोक अदालत के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालको को विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता नियुक्त किये जाने एवं आने वाले समय में जीवन मे क्या क्या सुधार ला सकते है यह जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री प्रधान, कल्याण अधिकारी श्रीमती मुखर्जी, श्रीमती अर्चना सिंह एवं पूनम सिंह उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, जिला मिशन समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, जिला परियोजना अधिकारी, साक्षर भारत तथा सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सहयोग से विधिक सेवा से सम्बंधित शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित एवं चयनित लघु फिल्मो का प्रदर्शन ०९ नवमबर को शैक्षणिक संस्थानों,पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों एवं सामुदाइक केन्द्रों में किया जा रहा।