पैसे नहीं थे तो घर में ही दफनाया पत्नी को..ग्रामीणों ने 3 महीने बाद दोबारा खुदवाई कब्र..!

शहडोलअजय पाल 

Random Image

संभाग मुख्यालय से लगे हुए गाँव सिंहपुर में गरीबी की अजीब पराकाष्ठा सामने आई है, यहाँ एक वृद्ध ने अपनी पत्नी को पैसो की तंगी के कारण उसके मौत के बाद अपने घर में ही दफना दिया, दरअसल सिंहपुर निवासी रामनारायण तिवारी के पत्नी कुंती बाई का निधन जुलाई महीने हो गया था और अंतिम संस्कार के लिए पैसे ना होने के कारण रामनारायण ने पत्नी का अंतिम संस्कार भी धार्मिक अनुष्ठान के साथ नहीं किया बल्कि पत्नी की लाश को अपने घर में ही दफना दिया, लेकिन गाँव के लोगो को यह बात रास नहीं आई और लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

गौरतलब है की सिंहपुर थाना के फतेहपुर गांव के सरपंच और उप सरपंच ने सिंहपुर पुलिस से शिकायत कर बताया की  नारायण तिवारी ने अपनी पत्नी कुंती बाई को मौत के बाद घर में ही दफन कर दिया है जिसकी जांच करने के बाद पुलिस को  नारायण ने बताया की गरीबी के कारण उसने अपनी पत्नी को घर के भीतर ही दफना दिया था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद अपनी मृत पत्नी को दफनाने के बाद खुद रामनारायण ने दोबारा अपनी पत्नी की कब्र खोदी और शव को पुलिस के हवाले किया ।

बहरहाल इस सभ्य समाज से अगर रामनारायण को मदद की दरकार होती तो वो कभी अपनी पत्नी को घर में ही दफ़न नहीं करता लेकिन समाज ने सहायता तो नहीं की बल्कि घर के अन्दर दफ़न लाश को दोबारा जरूर खोदवा कर बाहर निकलवा दिया है। वही पुलिस अब मामले की जांच कर अन्य पहलुओ पर भी विचार कर रही है