ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ का प्रदर्शन जारी कोल परिवहन ठप्प…

[highlight color=”blue”]परसा खदान में परिवहन 8 दिनों से बंद [/highlight]

 

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight] [highlight color=”red”]उदयपुर से क्रान्ति रावत [/highlight]

 

सरगुजा संभागीय ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ ने अदानी कंपनी द्वारा भाड़ा में कटौती व पूर्व में लिये गये निर्णयों पर अमल नही करने का आरोप लगाते हुये आठवें दिन भी कोल परिवहन ठप्प रखा है।  ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ के सैकड़ों वाहन मालिक विगत आठ दिनों से अपनी मांगों पर अड़िग होकर साल्ही ग्राम में धरने पर बैठे हुये है। मांगे पुरी नही होने तक हड़ताल समाप्त नही किये जाने की बात वाहन मालिकों द्वारा कही जा रही है। पूर्व में प्रबंधन के द्वारा दो माह के भीतर भाड़ा बढ़ाये जाने का आष्वासन दिया गया था। परंतु वादा खिलाफी करते हुये भाड़ा बढ़ाने के बजाय कमलपुर और रामानुजनगर साईडिंग के भाड़े में 25 रूप्ये प्रति टन की दर से कटौती कर दिया गया है, जिससे ट्रेलर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ट्रेलर मालिकों द्वारा इसके पूर्व में कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं को बताया गया है परंतु अभी तक ट्रेलर मालिकों और कंपनी प्रबंधन के बीच कोई सहमति नहीं बन पायी है। ट्रेलर मालिकों के अन्य मांगों में कोल परिवहन के दौरान दुर्घटना की स्थिति में चालक एवं क्लीनर के परिजनों को चिकित्सा सुविधा एवं मुआवजा, बाहरी गाड़ियों को कोल परिवहन में ना लगाना, एल्कोमीटर, पूर्व बैठक में हुये निर्णयों का पालन, रिजेक्ट कोल का परिवहन बंद करने, शेड शौचालय, पानी इत्यादि की व्यवस्था, नये ट्रांसर्पोटरों को हटाना शामिल है। ट्रीप टेलर मालिक संघ ने अदानी प्रबंधन पर स्थानीय वाहन मालिको के शोषण का आरोप लगाते हुये जमकर नारेबाजी की गयी। उन्होने कहा कि प्रंबधन के अड़ियल रवैये की वहज से स्थानीय वाहन मालिक हड़ताल करने पर मजबूर हुये हैं । कम्पनी प्रबंधन के द्वारा वाहन मालिकों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। और केवल अपना काम निकाला जा रहा है। बार – बार चर्चा के बाद भी वाहन मालिकों के समस्याओं का कोई समाधान अभी तक नही निकल पाया है। इस  बार ट्रीप टेलर मालिक संघ आर – पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। मांगो के पूरे नही होने पर एक ट्रीप भी कोयला परिवहन नही किया जायेगा।

हड़ताल में ट्रीप टेलर मालिक संघ के दानिश रफीक, विजय अग्रवाल, जय प्रकाष मित्तल, विरेन्द्र पटेल, अजय सिंह, इम्तियाज खान, बबली गोयल, नौषाद खान, नरेन्द्र पाण्डेय, सुरेष साहू, दिनेष गुप्ता, प्रिस वर्मा, संजय गुप्ता, राकेष अग्रवाल, शकील मंसूरी, प्रदीप अग्रवाल, अनिल गुप्ता, शषि तिवारी, रामकुमार साहू, इमाम हसन, रामलखन यादव, दिनेष मित्तल सहित सैकड़ों ट्रेलर मालिक हड़ताल में शामिल हैं।