
बलरामपुर..18 सदस्यों वाले बलरामपुर जनपद पंचायत में 4 स्थाई समिति का गठन करते हुए,सभापति चुने जाने की प्रक्रिया जनपद सीईओ दीपराज कांत और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ..और 4 सभापति चुने गये, महिला बाल विकास समिति के सभापति के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया की संपन्न हुई..जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री भानुप्रकाश दीक्षित की पत्नी अर्पणा दीक्षित और दीपक गुप्ता ने अपना नामांकन फार्म जमा किया था..और दोनों के बीच चुनाव हुआ..जिसमें क्षेत्र क्रमांक 15 की सदस्य अपर्णा दीक्षित को 02और क्षेत्र क्रमांक 12 से सदस्य दीपक गुप्ता को 03 वोट मिले..और दीपक गुप्ता महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति निर्वाचित हुए!
जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 से पहली बार निर्वाचित युवा दीपक गुप्ता को सभापति बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने दीपक गुप्ता का स्वागत किया..सभापति निर्वाचित होने के बाद दीपक गुप्ता ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाते हुए.. पात्र परिवारों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने की है..उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को गुणवत्तायुक्त गरम भोजन मिल सके,रोजाना आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्धारित समय पर संचालन हो सके और कुपोषण की दर को नियंत्रित करने उठाए जा रहे कारगर कदमों की मॉनिटरिंग करना है..
दीपक गुप्ता ने जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें जनता ने चुनकर भेजा है..और वे जनता को मिलने वाली शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में काम करेंगे!.