शहडोल
“अजयपाल”
शहडोल संभागीय मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर उमरिया जिले के पाली में बीते दिन अज्ञात बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला जिसकी सुचना पर जी आर पि की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया शव को लेकर जी आर पि की टीम जिला अस्पताल शहडोल pm कराने पहुंची और pm की फ़ाइल को लेकर सिपाही डॉकटरो के चक्कर लगाने लगे पर डॉक्टरों ने एक नहीं सुनी और शव को पुनः उमरिया जिला ले जाने को कह दिया और pm करने से साफ़ मना कर दिया
शव का pm समय पर कराने के लिए जी आर पी के जवान 5 घंटे तक इधर से उधर भटक रहे थे लेकिन डॉकटरो द्वारा उमरिया जिले की घटना का हवाला दे कर pm करने से मना करते रहे उस अज्ञात बच्चे के शव के pm के लिए वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश को भी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ठेंगा दिखा दिया
वही जब अस्पताल प्रबंधब से इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने असमर्थता व्यक्त करते हुए आदेश जारी करने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर लेना बता रहे है
बाद में जब मीडिया ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो के ऊपर बच्ची के शव का pm कराने का दवाब बनाया तब Cmho ने उमरिया जिले के पाली ब्लाक से डॉक्टर बुलाकर pm कराया
देश का अजूबा स्कूल..यहाँ नही बोल सकते “भारत माता की जय”