
बलरामपुर..घर से शौच के लिए गये अधेड़ पर सुबह भालू ने हमला कर दिया..वही भालू के हमले से घायल ग्रामीण को जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव की पहल पर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया..जहां घायल का उपचार जारी है..इधर वन विभाग ने घायल को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि अस्पताल पहुंचकर दी!.
राजपुर वन परिक्षेत्र के पस्ता निवासी 59 वर्षीय चरण अपने घर से लगे जंगल में शौच के लिये गया हुआ था..इस दौरान भालू ने चरण पर हमला कर दिया..भालू के हमले से चरण के सिर और पैर पर चोटें आयी है..इधर भालू के हमले की खबर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव को मिली..जिसके बाद उन्होंने वन विभाग के आलाधिकारियों से घटना की संबंध चर्चा करते हुए..घायल को जिला अस्पताल लाने पहल की..और जिला अस्पताल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिंहदेव, बलरामपुर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जयप्रकाश संबल घायल से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे..और घायल के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली..
वही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी बलरामपुर निखिल सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचे और घायल को नियमानुसार तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की!.