
कवर्धा। लंबे समय से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे कवर्धा जिले के ग्रामीणों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। किसानों के लिए यह खुशखबरी किसी संजीवनी से कम नहीं होगी, क्योंकि सिंचाई के समय सबसे अधिक दिक्कत बिजली की वजह से ही आ रही थी। अब सरकार ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया है।
डिप्टी सीएम और स्थानीय विधायक विजय शर्मा ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में फैसला लिया गया कि 2500 से अधिक नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही खराब पोल और जर्जर केबल बदलने के काम को भी प्राथमिकता दी जाएगी। शर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता और मजबूती से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने बताया कि फीडर सेग्रिगेशन, फीडर फाइबर सेग्रिगेशन और एलटी लाइन एक्सटेंशन जैसे तकनीकी सुधारों पर तेजी से काम होगा। नए सबस्टेशन स्थापित करने पर भी चर्चा की गई है, ताकि आने वाले समय में जिले में बिजली की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सके।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में बिजली नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए 340 करोड़ रुपये की लागत से कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत लो वोल्टेज, ओवरलोड और बार-बार ट्रिपिंग जैसी समस्याओं को खत्म किया जाएगा। कबीरधाम जिले के अलग-अलग गांवों में 2500 से ज्यादा ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे। इसके अलावा 539 गांवों में 5270 नए पोल लगाए गए हैं और उन पर केबल बिछाने का कार्य तेजी से जारी है।
इन प्रयासों के बाद उम्मीद की जा रही है कि कवर्धा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट अतीत की बात बन जाएगा और लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।