
मुंबई। एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 38 करोड़ से ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोन में एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं। एयरटेल के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। एयरटेल के पोर्टफोलियो में सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक चलने वाले प्लान्स है। अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने ग्राहकों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। एयरटेल ने ग्राहकों के लिए पूरे साल सिम एक्टिव रखने का सस्ता जुगाड़ कर दिया है।
एयरटेल की तरफ से पिछले कुछ समय में अपने पोर्टफोलियो में बड़ा अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। अगर आप नया रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जो एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज से फ्री कर देगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी मिलेगा।
Airtel के सस्ते प्लान ने खत्म की टेंशन
Airtel के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 2249 रुपये है। यह एयरटेल का ऐसा प्लान है जिसमें पूरे 12 महीने यानी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में आप 365 दिन तक लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए कुल 3600 फ्री एसएमएस भी मिलते है।
एयरटेल ने इस प्लान में ग्राहकों को डेटा भी उपलब्ध कराया है। हालांकि अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। कंपनी इस सस्ते रिचार्ज प्लान में कुल 30GB डेटा दे रही है। मतलब अगर आपको सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान चाहिए और थोड़े बहुत काम के लिए डेटा चाहिए तो यह एक परफेक्ट प्लान है। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको हैलोट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।