जांजगीर चांपा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 19 में राहुल सिंह का नाम प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा हैं. वार्ड वासियों का पहला पसंद राहुल सिंह ही लग रहा है. जानकारों का माने तो निकाय चुनाव में राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है. मोहल्ले वासियों द्वारा किसी बाहरी व नए लोगों का निकाय चुनाव में मदद नहीं करने की बात कही जा रही है. वार्ड के जो निवासी हैं उन्हें पार्टी से टिकट देने के लिए मोहल्ले वासी एकजुट है और नेताओं के संपर्क में है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि जो वार्ड में हमेशा लोगो के सुख दुख में काम आता है पार्टी उन्हें ही टिकट दे. जिससे वार्ड का विकास हो सके। इसलिए राहुल का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है. राहुल के पास युवाओं की फौज है. एवं वार्ड नंबर 19 से सशक्त एवं जुझारू प्रत्याशी हो सकते हैं।
हालांकि वार्ड नंबर 19 से कई नाम सामने आ रहे हैं. जिससे वार्ड के लोग नाराज हैं. जिस नाम का जिक्र लिया जा रहा है उस नाम को वार्ड के लोग बहुत कम लोग जानते है. नया चेहरा होने के कारण लोग एक सिरे से उसे नाकर रहे हैं. वहीं कई नए नाम भी आ रहे हैं जिसको लेकर वार्ड वासी एक राय नही है. अगर पार्टी जबरन किसी को लाकर इस वार्ड में चुनाव लड़ाती है तो वार्ड वासी उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे।
राहुल सिंह को कोई भी पार्टी अगर टिकट देती है तो उस पार्टी के पक्ष में वार्ड जाएगा. क्योंकि वार्ड में सबसे ज्यादा चर्चित चेहरे में राहुल का ही नाम लिया जा रहा है। वार्ड नंबर 19 में लगभग 80% से ज्यादा कर्मचारी निवासरत हैं.जिससे राहुल का सीधा संपर्क है। कोई भी पार्टी अगर राहुल को टिकट देती है तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। राहुल की छवि साफ एवं स्वच्छ युवा के रूप में लिया जा रहा है।