बारात लौटने के बाद पहुंचे अधिकारी, अब कार्यवाही की तैयारी
अम्बिकापुर दीपक सराठे
नगर के श्रीगढ़ के पटेलपारा में मंगलवार को बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम लुरगी से पहुंची बारात को जब यह पता चला कि दुल्हन घर से नदारत हो चुकी है तो आनन-फानन में दोनों परिवारों आपसी रजामंदी कर वधु की छोटी बहन 15 वर्षीय नाबालिग को दुल्हन बना दिया और तो और उसकी शादी भी कर दी। आज सुबह बारात बलरामपुर क्षेत्र में वापस लौटने के बाद चाइल्ड लाईन, महिला बाल विकास के अधिकारी बाल विवाह की सूचना पर मौके पर पहुंचे, तो सारा खेल ही खत्म हो चुका था। दूसरी तरफ अपना विवाह छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई वधु को भी उसके प्रेमी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। आज सुबह जब बारात रवाना हुई उसी बीच फरार वधु का अपने घर आना हुआ। पूरे मामले में अब चाइल्ड लाईन व महिला बाल विकास सहित आईसीपीसी की टीम ने इसकी सूचना बलरामपुर चाईल्ड लाईन व अन्य विभाग को दी है और बालिका वधु को अपने संरक्षण में लेने की तैयारी में शुरू कर दी है। मामले में नाबालिग का विवाह रचाने वाले पंडित व परिजनों पर कार्यवाही किये जाने की बात महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कही गई है।
जानकारी के अनुसार श्रीगढ़ के पटेलपारा की युवती के साथ बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम लुरगी निवासी युवक का विवाह तय हुआ था। निर्धारित तिथि कि अनुसार मंगलवार की दोपहर तक बारात श्रीगढ़ पहुंच गई थी। उस दौरान वधु के घर से फरार हो जाने की जानकारी लगने पर दोनों परिवारों ने सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुये फरार युवती की 15 वर्षीय छोटी बहन को दुल्हन बना डाला और पूरे रिति रिवाज से विवाह सम्पन्न करा दिया। आज सुबह बालिका वधु को लेकर बारात अपने गृह ग्राम प्रस्थान कर गई। बाल विवाह की सूचना पर महिला बाल विकास की संरक्षण अधिकारी सुलेखा कश्यप, चाईल्ड लाईन के मनोज भारती, आईसीपीसी से विक्रमांक सिंह सहित अन्य अधिकारी श्रीगढ़ पहुंचे, परंतु विवाह कार्यक्रम पूरा हो चुका था। अधिकारियों ने इसकी सूचना बलरामपुर चाईल्ड लाईन को देकर बालिका वधु को बरामद करने के लिए निर्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ विवाह छोड़कर फरार हुई युवती घर वापस आ गई है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।