जांजगीर-चांपा…बिर्रा थाना अंतर्गत करही गांव के पास अवैध कीमती सागौन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने हैं. घटना आज सुबह की बताई जा रही है. जहां कीमती सागौन की लकड़ी को पिकअप में भरकर बलौदा बाजार से खैरा की ओर ले जा रहे थे, तभी करही गांव के पास पिकअप पलट गई. आसपास के लोगों ने जब मामले की जानकारी ली तो पिकअप में रखे अवैध कीमती सागौन की लकड़ी का कोई हिसाब किताब नहीं था.
मामले की जानकारी फॉरेस्ट गार्ड को भी था लेकिन मौके से वह आरोपी को फरार कराने में मदद की ऐसा आसपास के जानकार बता रहे है. बिर्रा में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं.
घटना की जानकारी फॉरेस्ट मुख्यालय के साथ साथ जब एसपी तक पहुंची तो मजबूरी में बिर्रा थाना के पुलिस मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू की। बताया यह भी जा रहा है कि मामले में सेटिंग कर मौके पर रफा दफा करने का भी बात चल रहा था।
बुरे फंसे शुभमन गिल: CSK से हार के बाद लगा एक और झटका, जानिए क्या है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, इस सांसद ने थामा BJP का दामन