- केन्द्र सरकार द्वारा एलसीडीसीप्रोग्राम की शुरूवात 14 मार्च से
- 14 दिनों तक हर ब्लाक के घर-घर पहुंचेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- पिछले 8 माह में 168 मामले आए सामने
अम्बिकापुर
सरगुजा को कुष्ठ रोग से मुक्त करने शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज से नया अभियान प्रारंभ किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा कुष्ठ रोग को लेकर कई इलाके चिन्हित किये गये थे। जिसमें सरगुजा को भी संवेदलशील बताया गया था। इसी के तहत केन्द्र सरकार द्वारा एलसीडीसी (लेप्रोसी केश डिडेक्सन कैम्पेन) प्रोग्राम की शुरूवात 14 मार्च से शुरू कर दी गई है। इसके तहत सरगुजा के हर ब्लाक में स्थित सभी घरों तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुंच परिवार के हर सदस्य की जांच करेंगे। 28 मार्च तक यह अभियान चलाया जायेगा।
गौरतलब है कि सरगुजा क्षेत्र में कुष्ठ विभाग का आंकड़ा देखे तो पिछले 8 माह में 168 मामले दर्ज किये गये है। चिन्ता के कारण यह है कि कुष्ठ के सर्वाधिक रोगी शहर क्षेत्र में मिले है। कुष्ठ विभाग के नोडल अधिकारी डा. पीके सिन्हा के मार्गदर्शन में सरगुजा के विभिन्न अंचलों में लगाये गये शिविर का परिणाम यह था कि इतने मरीज सामने आ सके जिनका उपचार सुचारू रूप से किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि जब तक कुष्ठ रोग ग्रसित लोंग सामने नहीं आयेंगे तो हमारे द्वारा स्थिति को नियंत्रण करना काफी कठिन हो जायेगा। एलसीडीसी प्रोग्राम का उद्देश्य यहीं है कि छिपे हुये कुष्ठ रोगियों को बाहर निकाला जा सके। 14 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरगुजा के हर ब्लाक में घर-घर जाकर परिवार के सारे सदस्यों की जांच करेंगे। किसी को भी कुष्ठ रोग संबधित शिकायत होती है तो उसे निःशुल्क दवा दी जायेंगी। विभाग के नोडल अधिकारी श्री सिन्हा ने इस अभियान के जरिये लोगों से यह अपील की है कि कुष्ठ रोग से ग्रसित लोग अपनी बीमारी छुपाये नहीं बल्कि सामने आये। दवाओं के जरिये यह रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है।