रायपुर. CG Board Exam, Bonus Number: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के अधीन अध्यनरत छात्र-छात्राएं जो कक्षा दसवीं और बारहवीं में हैं। बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं को बोनस अंक देने की प्रावधान बनाई हैं। जिन्होंने पढ़ाई के अलावा खेलकूद, स्काउट, एनसीसी, एन.एस.एस. एवं भारत साक्षरता कार्यक्रमों में भाग लिया करते थे और सर्टिफिकेट मिला हैं। अब हैघीस्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में बोनस अंक प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खिलाड़ियों का प्रवीण प्रमाण पत्र एवं कक्षा 10वीं 12वीं प्रवेश पत्र की छाया प्रति निर्धारित प्रपत्र के साथ प्रमाणीकरण कर बोनस अंक के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने कहा गया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रचार्यों को 23 फरवरी तक प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हें भी पढ़िए – Mahtari Vandan Yojana: 8 मार्च को महिलाओं की खाते में डलेंगे 1 हज़ार रुपए…पर इन महिलाओं के खाते में नहीं, देखिए लिस्ट