स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार के बाद 2 बड़े झटके रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के रूप में भी लगे। दोनों ही स्टार खिलाड़ी अनफिट होने की वजह से सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं इनकी जगह पर सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। जडेजा को हैम्सट्रिंग में समस्या का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उनकी राजकोट टेस्ट में वापसी को लेकर उम्मीद जताई गई है लेकिन अब उनकी इस टेस्ट सीरीज में वापसी मुश्किल बताई जा रही है।
हैम्सट्रिंग इंजरी को सही होने में लग सकता समय
रवींद्र जडेजा की इंजरी को लेकर क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लग सकता है। हैम्सट्रिंग इंजरी को सामान्य तौर पर सही होने के लिए 4 से 8 हफ्तों का समय लगता है, लेकिन जडेजा अधिक समय तक बाहर रह सकते हैं। वहीं यदि वह रांची में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले खुद को फिट कर लेते हैं तो वह ये किसी अचम्भे से कम नहीं होगा। बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से जडेजा को लेकर जो जानकारी दी गई उसमें उन्हें अभी सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच से ही बाहर बताया गया है। वहीं इस चोट से उबरने के लिए जडेजा इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं।
केएल राहुल कर सकते तीसरे टेस्ट में वापसी
वहीं केएल राहुल की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में वापसी देखने को मिल सकती है। राहुल की इंजरी अधिक गंभीर नहीं है ऐसे में वह 15 फरवरी से शुरू होने वाले राजकोट टेस्ट मैच में फिर से प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। बीसीसीआई के अनुसार राहुल को दाहिने जांघ की मांसपेशी में दर्द की शिकायत थी जो उनकी साल 2022 में हुई थाई इंजरी की वजह से हुई है। भारतीय बोर्ड ने राहुल की इंजरी को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती है और इस वजह से उन्हें भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजने का फैसला लिया गया।