Chhattisgarh News: नक्सलियों के बिछाए IED का शिकार बना मतदान दल, दो कर्मचारी और सुरक्षा बल का जवान घायल

कांकेर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कल 7 नवंबर को मतदान है। इसके लिए सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

Random Image

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पा र्टी के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल उनकी सिथुति सामान्य है। वहीं मतदान दल और सुरक्षाबलों की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मामले की पुष्टि की है।