मुख्यमंत्री शामिल हुए श्रीराम-जानकी मंदिर के कुंभाभिषेक एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में श्रीराम-जानकी मंदिर के कुंभाभिषेक एवं शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होने श्रीराम-जानकी मंदिर में स्थापित प्राचीनतम श्रीराम-जानकी प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुश-शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूरे प्रदेश में कबीरधाम जिले को पुरातात्विक, धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप एक नई पहचान मिल रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर इस प्राचीनतम स्थल पर श्रीराम-जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण करने के लिए मंदिर के ट्रस्टियों और उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि इस प्राचीनतम स्थल पर सैकड़ों वर्षों से पूजा-अर्चना की जाती रही है और यह स्थल एक पुरातात्विक और धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। उन्होने कहा कि इस स्थल पर दो वर्ष के कठिन परिश्रम, कड़ी मेहनत और दण्डी स्वामी जी के विशेष मार्गदर्शन और आशीर्वाद से भव्य श्रीराम-जानकी  मंदिर का नए स्वरूप में निर्माण हुआ है, जिनका आज लोकार्पण हो रहा है। उन्हाेने कहा कि स्वामी करपात्री जी महराज और स्वामी शंकराचार्य महाराज का पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को आशीर्वाद मिलता रहा है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद  अभिषेक सिंह और संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर कवर्धा विधायक  अशोक साहू, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत कबीरधाम अध्यक्ष  संतोष पटेल, और नगर पालिका कवर्धा की अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रंवशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।