जांजगीर-चाम्पा: जिले के स्थित के एस के महानदी पॉवर प्लांट में ई डी ने मारा छापा। ईडी के अधिकारी 10 से 12 की संख्या में पॉवर प्लांट पहुचे हैं। अधिकारी कोयले से सबंधित मामलों पर प्रबंधन से पूछताछ कर रही हैं।
जांजगीर के नरियरा गांव में स्थित 36 सौ मेगा वाट का पॉवर प्लांट में ईडी के अधिकारी दोपहर से ही पूछताछ कर रही हैं। ईडी के इस छापेमारी से प्लांट प्रबंधन में हड़कंप मच गया हैं।
छापेमारी के कार्रवाई शुरु होते ही प्लांट के में गेट में ताला लगाकर आवाजाही बंद कर दी गईं हैं। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान गेट पर तैनात हैं।