6 करोड़ साल पुराने पत्थर से बनेगी रामलला की मूर्ति


फटाफट डेस्क. नेपाल के गंडकी नदी से निकाली गई पत्थर से अयोध्या के मंदिर में भगवान श्रीराम के रामलला स्वरूप और माता जानकी की प्रतिमा बनाई जाएगी। और इस पत्थर को अयोध्या लाने शिला यात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम की शिला यात्रा गोपालगंज से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। गोपालगंज में श्रीराम भक्तों ने शिला की भव्य स्वागत किया।

शालिग्राम पत्थर नेपाल के मुक्तिनाथ काली गंडकी नदी के तट पर ही मिलता है। कहा जा रहा कि इस विशेष अवशेष की तलाश में एक टीम महीनों से लगी थी। मान्यता है कि इस शिला को किसी भी जगह स्थापित कर पूजा करने से वहां लक्ष्मी जी का वास होता है। इन्हीं मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।