सक्ती। राखड डंपिंग मामले में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। घंटो चक्का जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी तब जाकर ग्रामीणों ने चक्का जाम को समाप्त किया। चक्का जाम से घंटों वाहन जाम रहे वही आवागमन लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले बड़े सीपत राखड की डंपिंग मामले में अवैध तरीके से चल तालाब को पाट कर डंपिंग की जा रही है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने बड़े सीपत के चौक के पास चक्का जाम किया है। घंटो तक लगातार ग्रामीण चक्का जाम करते रहे। पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी मिली तो बड़े सीपत पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी गई तब जाकर ग्रामीणों ने भी चक्का जाम को समाप्त किया ग्रामीणों का कहना है कि लगातार अवैध रूप से तालाब में राखड़ डंपिंग किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में लेने में काफी तकलीफ हो रही है। वही वातावरण दूषित हो रहा है अवैध राखड़ डंपिंग मामले में प्रशासन ने भी संज्ञान लेते हुए अवैध डंपिंग कर रहे लोगों को सख्त हिदायत दी है कि किसी प्रकार की बिना जानकारी के राखड़ डंपिंग न करें नहीं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।