FatafatNews Desk: PFI पर बैन के बाद सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक आतंकी संगठन IS के टॉप 22 आतंकी PFI से जुड़े रहे हैं। NIA की छापेमारी के दौरान डिजिटल डेटा बरामद किया गया था। PFI को IS की तरफ से फंडिंग मिलती थी, जिसके जरिए भारत में हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था। ये सभी सबूत मिलने के बाद PFI समेत 8 संगठनों पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया गया था।