Bear Rescue In Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दो भालू कुएं में गिर गए है. जिस कुएं में भालू गिरे है. उसमें जामुन का पेड़ है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जामुन खाने के चक्कर में भालू कुएं में गिर गए होंगे. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. दोनों भालुओं को बाहर निकालने की कोशिश हो रही है.
वन विभाग कर रहा रेस्क्यू
मामला उदयपुर वन परिक्षेत्र के कठमुंडा जंगल का है. इस जंगल में एक सुखा कुआं है. उसी कुएं में 10 घंटे से मादा भालू और शावक गिरे है. वन विभाग की ओर से 10 वनकर्मी मौके पर है. भालुओं को बाहर निकालने रेस्क्यू किया जा रहा है.
देसी जुगाड़ से निकालने की कोशिश
इधर भालुओं के कुएं में गिरने की जानकारी मिलने पर देखने के लिए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंच गए है. फिलहाल देसी जुगाड सीढ़ी से भालुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.