जांजगीर-चाम्पा। ऑॅंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओ का मानदेय बढ़ाकर उनकी बहुप्रतिक्षित मांग को बघेल सरकार ने पूरा किया। उक्त बातें अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा कि आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 6500 रूपये सहायिका का मानदेय 2500 से बढ़ाकर 3250 रूपये एवं मिनी आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय 3250 से बढ़ाकर 4500 रूपये किया गया है। उन्होने बताया कि बघेल सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओ की मृत्यु पर देय अनुग्रह राशि 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये साथ ही साथ सेवानिवृत्ति पर 50 हजार रूपये व सहायिकाओ की सेवा निवृत्ति पर 25 हजार रूपये देने का प्रावधान किया गया है।
ज्ञात हो कि डिजिटल सदस्यता अभियान के 41 वें दिवस ग्राम भैसदा मे शिवकुमार साहू सरंपच, प्रमोद सिंह, त्रिलोक पिंकी सिंह, बीर सूर्यवंशी, दुखहरण, अविनाश सिंह, दुलार साय, लालचंद, गजानंद, देवेन्द्र, हनुमान सिंह, गिरधरदास, देवनाथ, ज्ञानसाहू, तेरसराम, विजयपाल, संदीप सिंह, कोटर दास, त्रिभुवन देवेश, ग्राम भैसमुड़ी मे विजय साहू, पुनीराम साहू, गणेश साहू, रूरहा साहू, गुड्डू धिवर, नरेश दुबे, मनहरण कश्यप, कृष्णा साहू, रोहित कश्यप, मोहित साहू, शत्रुहन साहू, दामोदर कश्यप, रूझू साव, दयानंद कश्यप, फिरत सूर्यवंशी, अजय साहू, पूरन साव, राजासाहू, उमाशंकर साहू, पिन्टू साहू गोवर्धन साहू, केरिहा धीवर, ग्राम सिऊड़ मे भास्कर गढ़ेवाल, श्यामलाल जी, खीखनलाल, रामकुमार, सीताराम कांेदाराम, महतुराम, कुंजराम, बजरंगलाल, हरिशकुमार, कोमल सिंह, अंतराम, राजकुमार, सुखीराम, राकेश, कोंदाराम, रमेशकुमार, जोसिकराम, धनराज, लच्छीराम, उमेंदसिंह, चन्द्रेशकुमार, हरिशंकर, मनीराम, ग्राम हीरागढ़ मे चंदराम कश्यप सरपंच, सतीष कश्यप, सुनील कश्यप, साहेबलाल कश्यप, नवीन कश्यप, शिव कश्यप, हरि कश्यप, बिरेन्द्र कश्यप, रामबली कश्यप, श्याम दास, ग्राम रोगदा मे सरपंच पुनीलाल साहू, गोठान अध्यक्ष रमेश साहू, संतोष कश्यप, ज्योति किरण कश्यप, महेन्द्रपाल साहू, नफील मोहम्मद, सियाराम साहू, हरिशंकर कश्यप, पुनीलाल साहू, जगदीश साहू, उत्तरा कश्यप, बिहारी कश्यप, धनीराम यादव, फन्दु कश्यप, हरप्रसाद साहू ग्राम हरदी मे सरपंच गौरव सिंह, उपसरपंच शत्रुहन कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी अजीत सिंह, सुरेन्द्र कश्यप, सत्येन्द्र सूर्यवंशी, राज कुर्रे छोटा राजन, दीपक कुर्रे, विजय, नरेन्द्र, कृष्ण खरे, शेखर कुर्रे, अरविंद, कुंजराम कुर्रे, रामलाल सूर्यवंशी, विजय कश्यप, शिव कश्यप, पवन कश्यप, दुर्गेश धीवर, रामानुज कश्यप आदि।