कांग्रेस के धिक्कार दिवस पर भाजपा नेताओ का पलटवार

अम्बिकापुर

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी, सरगुजा सांसद कमलभान सिंह एवं भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने संयुक्त बयान जारी कर डाॅ. रमन सिंह सरकार के बारहवीं वर्षगांठ की सफलता पर सरगुजा की जनता की ओर से बधाई व शुभकामनांए देते हुए, डाॅ. रमन सिंह सरकार के द्वारा बारह वर्षों में प्रदेष सरकार का कुषल संचालन व छत्तीसगढ प्रदेष की सर्वांगिण विकास करते हुये भय, भूख व नक्सली आतंक से मुक्ती दिलाने पर सरगुजा की जनता की ओर से बधाई प्रेषित की।
कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की बारहवीं वर्षगांठ के खिलाफ धरना देकर बयान बाजी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को कांग्रेस शासन काल के भय और आतंक के उस दौर को याद करना चाहिए, जब लोग सरगुजा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम को निकलने से भी डरते थे व निरंतर पलायन जारी था। आज बयानबाजी करने वाले कांग्रेसी नेता नक्सलियों के द्वारा हत्या किए जाने पर अपने पार्टी के नेताओं को श्रंधाजलि देने में भी अम्बिकापुर से महज 40 किलोमीटर दूर जा नहीं पाते थे।

आज जब डाॅ. रमन सिंह की सरकार ने अमन चैन का वातावरण कायम कर सरगुजा को भय मुक्त किया है, जिसके कारण ही ये बयानबाजी कर पा रहे हैं, आज सरगुजा सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में डाॅ. रमन सिंह की विष्व विख्यात खाद्यान योजना के कारण गरीब, किसान, मजदुर मजबुरी में मजदुरी करने की बाध्यता से मुक्त हुआ है।

कांग्रेस नेताओं के द्वारा सरकार के निर्णय पर आर एस एस की डंड़ा चलने के दिये बयान पर इसे कोरी कल्पना मात्र कहा है, जिसे सिरे से खारिज करते हुए भाजपा नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की साथ ही उन्होने सलाह भी दिया कि कांग्रेसी नेतागण अपने संगठन के अंदरूणी जानकारी पर नजर रखें उनके नताओ द्वारा प्रतिदिन अपने ही संगठन से सम्बंधित विरोधाभाषी बयान मिडिया पर जारी करते रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी, सरगुजा सांसद कमलभान सिंह एवं भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने अपने बयान में भाजपा की डाॅ. रमन सिंह सरकार नेे 12 वर्षों की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर प्रकाष डालते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में गरीब व्यक्तियों के लिए खाद्यान योजना, बेघर परिवार को आवास योजना, बसाहटों में पेयजल योजना, कौषल उन्ययन हेतु रोजगारोन्मुखी योजनायें, सामाजिक सुरक्षा योजना, वन अधिकार मान्यता पत्र योजना, जाति-निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु च्वाईस सेन्टर योजना एवं ईगर्वनेस योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का कुषलता पूर्वक संचालन तथा सुखाप्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राषि का वितरण, व किसान मितान केन्द्र प्रारम्भ कर छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अग्रणी प्रदेष की पंक्ति पर पहुंचा दिया है।