- खैरबार में शिक्षकों ने की अनूठी पहल
- स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को स्कूल लाने निकाली रैली
- स्कूल चले हम के नारे को मासूम स्कूली बच्चो ने किया चरितार्थ
अम्बिकापुर
नगर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार में स्कूल नहीं जाने वालों बच्चों को स्कूल तक लाने व शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज एक अनूठी पहल की शुरूआत की गयी । शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया । रैली के दौरान स्कूली बच्चे उन बच्चों को स्कूल भेजने के नारे लगाए जो बच्चे किन्हीं कारणों से स्कूल तक नहीं पंहुच सके है। शिक्षको की इस पहल के बाद अब हर शनिवार को स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल तक लाने व शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली जायेगी । सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आज से शुरू की गयी इस पहल का ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की । ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा से जोडने व गरीब तबके के लोगों के घरों के बच्चों को स्कूल तक लाने सहित उन्हें शिक्षित करने शासन प्रशासन के द्वारा कई कवायद की जा रही है। शासन प्रशासन की जो मंशा है उसे पूरा करने जहां कई विभाग लगे हुए है , ऐसे में खैरबार के शिक्षको के द्वारा बच्चों को स्कूल तक लाने व उनके परिजनों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए की गयी शुरूआत अपने आप में काबिले तारीफ है। आज सुबह जब खैरबार में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली तो ग्रामीण देखते रह गए । बच्चों ने रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह उनके अभिभावको से किया । खैरबार के शिक्षकों के द्वारा क्षेत्र के बच्चों को स्कूल तक लाने की यह पहल कितना रंग लाती है, यह तो भविष्य के गर्त में है परन्तु उनकी यह पहल अगर सार्थक होती है तो अन्य क्षेत्र के शिक्षकों के लिए शिक्षा का अलख जगाने मील का पत्थर साबित होगी ।