अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही मांग हुई पूरी : बाबूलाल

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ़ चेम्बर्स आॅफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बरवाडीह रेल लाईन विस्तार की अंग्रे जों के जमाने से चली आ रही  वर्षो  पुरानी मांग को केन्द्र ने मंजूरी देकर जन आंकक्षाओं का सम्मान किया है। उत्तर छत्तीसगढ़ का सरगुजा संभाग वर्षो से रेल्वे कनेक्टिविटी से वंचित रहा । इस कारण देश का समुचित विकास होने में अनेक बाधाएं आती रही है। 182 किलो मीटर लंबी प्रस्तावित इस रेल लाईन के विस्तार से अम्बिकापुर , सूरजपुर , एवं बलरामपुर सहित समूचा सरगुजा संभाग भारत के मुख्य नगरों से जुड जाएगा । वर्तमान समय में सरगुजा संभाग के व्यापारियों एवं उद्यमियों को परिवहन संसाधनों की कमी के कारण अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। परन्तु अम्बिकापुर से झारखंण्ड़ के बरवाडीहा तक रेल लाईन बिछ जाने के बाद अम्बिकापुर से देश से अलग हिस्सों में ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा जिससे क्षेत्र में व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा मिलेगा ।

संभाग के सुदूर क्षेत्र में रहने वाले वनवासी , आदिवासी बन्धु जिन्होने आजादी के इतने वर्षो पश्चात भी आज तक टेªन नहीं देखी है, वे सभी ट्रेन के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जुड पाएगें । छत्तीसगढ़ चेम्बर्स आॅफ कामर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज ने केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर धन्यवाद पे्रषित किया है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह , सरगुजा के सांसद कमल भान सिंह सहित सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति के सभी सदस्यों के प्रति भी अभार व्यक्त किया है। जिनके अथक प्रयासों से सरगुजावासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो सकेगी ।