अम्बिकापुर
सरगुजा जिले के ललाती ग्राम पंचायत के पूर्व संरपच की अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई है.. संभावना जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद आरोपियो नें शव को गांव की मकई बाडी में फेंक दिया था। फिलहाल मृतक के शव के शव को पोस्टमार्डम कर शव परिजनो को सौंप दिया गया है. लेकिन अब बतौली पुलिस मतृक की पत्नी की निशानदेही में आरोपियो की तलाश में जुट गई है।
अम्बिकापुर के जिला अस्पताल की मरचुरी में रखा ये शव बतौली विकासखण्ड के ललाती गांव के पूर्व संरपच रामप्रसाद एक्का का है… दरअसल खून से सने रामप्रसाद को आज अचेत अवस्था में ललाती गांव के कुछ लोगो नें गांव के मक्के के खेत में देखा… जिसके बाद इसकी जानकारी रामप्रसाद के पत्नी को दी गई .. लेकिन पुलिस को सूचना के बाद अचेत रामप्रसाद को परिजन जब अम्बिकापुर के जिला अस्पताल लेकर आए… तब डाक्टरो नें उसे मृत घोषित कर दिया…गौरतलब है कि मृतक कल दोपहर अपने घर से अम्बिकापुर आने के लिए निकला था। और आज गांव के ही मक्के के खेत में वो अचेत अवस्था में मिला था।
जानकारी के मुताबिक मृतक पूर्व सरपंच रामप्रसाद का गांव की एक शादीशुदा महिला से अवैध संबध था,, जिसको लेकर पहले भी गांव में पंचायत हो चुकी थी। लेकिन फिर भी दोनो के अवैध प्रेम संबध जारी रहा… और इस बात को उसकी पत्नी नें अपने बयान में भी दर्ज कराया है… लिहाजा रामप्रसाद की पत्नी के संदेह के आधार पर बतौली पुलिस नें आरोपियो की तलाश शुरु कर दी है…
दरअसल मृतक और गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबध की कहानी पुरानी है.. और जब गांव में इस मसले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। तब अवैध संबध में लिप्त महिला के पति नें मृतक को जान से मार देने की धमकी दी थी । बहरहाल पुलिस घटना को अवैध संबध का नतीजा मानकर संदेहियो की तलाश में जुट गई है… लेकिन शायद पुलिस के संदेही के पूर्व सरपंच की हत्या के आरोपी हो सकते है…