बदनामी से बचने कर दी थी युवती की हत्या

डढ़े माह पूर्व टाइगर प्वाइंट में मिली युवती की लाश का मामला का खुला , आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर

Random Image

डेढ़ माह पूर्व मैनपाठ स्थित टाइगर प्वाइंट में मिली युवती की लाश मामले का आज क्राईम ब्रांच व कमलेश्वरपुर पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। युवती की हत्या के मामले में एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो कि अपनी बड़ी बेटी के उम्र से भी छोटी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर रखा और बाद में युवती द्वारा शादी करने की बात कहने पर बदनामी के डर से व्यक्ति ने उसकी झरने के नीचे धक्का देकर हत्या कर दी।

मृतिका की फोटो
मृतिका की फोटो

आज मामले के बारें में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर ने बताया कि 19 अगस्त को थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्राअंतर्गत मैनपाठ स्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल टाइ्रगर प्वाईंट के पास खाई में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना ग्राम बिजलहवा कमलेश्वरपुर निवासी पंचम यादव पिता अमरजीत यादव द्वारा थाना कमलेश्वरपुर में दी गई ।जिसकी सूचना पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाई में ले लिया गया। जांच के दौरान अज्ञात लाश का सिनाख्त ग्राम गेरसा निवासी पुष्पा यादव के रूप मे किया गया , जो सीतापुर मेे अपने सहेलियों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी । पुलिस जांच दौरान मृतिका पुष्पा यादव के साथ मौके पर कौन सख्त उपस्थित था , इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी । और मृतिका के परिजनों एवं लोगो द्वारा इस बात की पुष्टि पुलिस के लिए चुनौती के रूप में थी । ऐसी स्थिति में पुलिस अधिक्षक सरगुजा आर.एस.नायक द्वारा मामले का खुलाशा करने व सुलझानें हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक सरगुजा वेदव्रत सिरर्माैर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीम को कमान सौंपी गई । क्राईम ब्रांच टीम के लिए भी अंधे कत्ल का गुत्थी सुलझाना और अज्ञात आरोपी तक पहुंच पाना बहुत ही चुनौती थी । टीम द्वारा प्रारंभिक स्तर से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई । गवाहों से पूछताछ से पता चला कि पत्थलगांव क्षेत्र के किसी व्यक्ति कें साथ मृतिका पुष्पा याद को मांेटरसायकिल से आते जाते देखा गया है। इसी सुराग को आधार बनाकर पतासाजी करने पर ग्राम कंेराकछार थाना पत्थलगांव निवासी महेन्द्र चैहान के सबंध मं जानकारी मिली मिलने पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होने बताया कि उसका और मृतिका पुष्पा यादव का अवैध पिछले एक साल से चल रहा था । और वह उसे जहां भी बुलाया करता था वह आ जाया करती थी और मृतिका के द्वारा महेन्द्र चैहान से उसे अपनी पत्नी बनाकर रखने की जिद्द की जा रही थी । आरोपी महेन्द्र चैहान पूर्व से ही शादी शुदा था । और उसके पांच बच्चें है। उसकी बड़ी लड़की मृतिका से उम्र में बड़ी है। इस कारण मृतिका के बार – बार जिद्द करने से आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए 17 अगस्त कों लड़की को लेकर ग्राम किलकिला मेला में शाम तक घूमता रहा । उसके बाद यात्री प्रतीक्षालय मेें रात में रूके। 18 अगस्त कों भोर में मैनपाठ स्थित टाइगर प्वांइंट ले जाकर दातुन करने के बहाने बेरीकेंट्स कंे उस पार ले गया और युवती को झरने के नीचे धक्का दे दिया । लड़की के बैग को वहीं नीचें झाड़ी में फेंक दिया था । लड़की के माबाईल को आरोपी 17 अगस्त से लड़की से लेकर स्वीच आॅफ करके अपने पास रख लिया था आरोपी के निशादेही पर टाईगर प्र्वाइंट झरने के पास से लड़की का बैग और घटना मंे प्रयुक्त मोटरसायकिल तथा मृतिका का मोबाईल आरोपी के घर से बरामद किया गया है। े मामले में धारा 302,201 के तहत कार्यवाई की गई है। इस पूरी टीम कार्यवाई में क्राईम बं्राच अम्बिकापुर से प्रभारी सउनि भूपेश सिंह, प्र0आर0 रामअवध सिंह , आर भोजराज पासवान , उपेन्द्र सिंह , राकेश शर्मा , विकास सिंह, बृजेश राय, दशरथ राजवाडे, अमित विश्वकर्मा , विरेन्द्र पैकरा सहित थाना कमलेश्वरपुर से – थाना प्रभारी उपनिरीक्षक लव कुमार पांडेय , सउनि शिवब्रत तिर्की , व आर0 आशिष चैहान सक्रिय थे ।