सूरजपुर
भैयाथान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दवना निवासी 90 वर्षीय सुखलाल पनिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर में घुसकर धारदार हथियार मारकर हत्या कर दिया गया। सोनसाय पैकरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 450, 302 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कदमपारा निवासी धीरज कष्यप व अन्य 05 उसके साथियों का विवाद पुरानी रंजिष के कारण वहीं के बबलू केवट व अन्य 02 उसके साथियों के साथ होने लगा, जो दोनों पक्षों ने एक दुसरे पक्ष को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध धारा 294, 506(बी), 323, 34 के तहत् काउन्टर अपराध पंजीबद्ध किया है।
ओड़गी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोविन्दपुर निवासी सुखलाल राम के घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में रखे 1 लाख 50 हजार रूपये नगद चोरी कर लिया गया। सुखलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी एक 45 वर्षीय महिला को बेईज्जत करने की नियत से वहीं के खलेष गोंड़ व अन्य 01 व्यक्ति ने मिलकर छेड़छाड़ करने लगे तथा विरोध करने पर मारपीट किये। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 354, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
समाचार क्रमांक 1364
भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनगरा जंगल में ग्राम मठपारा अम्बिकापुर निवासी प्रद्यमन सिंह से 3 अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उसके पास से 2800 रूपये नगद व एक नग मोबाईल लूट कर ले गये। प्रद्यमन सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 392 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
भटगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नया करकोली निवासी विमला बाई पति समयलाल राजवाड़े के द्वारा अवैध रूप से अपने पास महुआ शराब बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमदेई निवासी 62 वर्षीय पतल सिंह गोंड़ की कुंआ में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लटोरी निवासी कांता प्रसाद जायसवाल के द्वारा अवैध रूप से अपने पास महुआ शराब बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
सूरजपुर के समीस्थ ग्राम पसला निवासी धरमपाल राजवाड़े को पुरानी रंजिष के कारण वहीं के कृष्णा राजवाड़े ने गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। धरमपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कृष्णा के विरूद्ध धारा 294, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।