परसा खदान में परिवहन 8 दिनों से बंद कंपनी को हो रहा करोड़ों का नुकसान

  • ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी कोल परिवहन पूरी तरह से ठप्प

अम्बिकापुर

उदयपुर से क्रांति रावत की रिपोर्ट 

संभागीय ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ ने अदानी कंपनी पर पूर्व में लिये गये निर्णयों पर अमल नही करने का आरोप लगाते हुये मांगे पूरी नही होने तक परिवहन बंद करने का फैसला लिया है। ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ ग्रामीणों के साथ विगत तीन दिनों से अपनी मांगों पर अडि़ग होकर चेक पोस्ट के समीप धरने पर बैठे हुये । इन्होने कहा है कि जब तक मांगे पुरी नही होगी हड़ताल समाप्त नही किया जायेगा । द्वारा जिन मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है उनमें भाड़ा बढ़ाने, दुर्घटना की स्थिति में क्रेन की व्यवस्था, बाहरी गाडि़यों को कोल परिवहन में ना लगाना, पूर्व बैठक में हुये निर्णयों का पालन, रिजेक्ट कोल का परिवहन बंद करने, चेक पोस्ट के समीप शेड शौचालय, पानी इत्यादि की व्यवस्था, नये ट्रांसर्पोटरों को हटाने, बाहरी एवं स्थानीय कर्मचारियों में भेदभाव एवं गांव की मूलभुत सुविधाओं की मांग भी इनमें शामिल है गांव के लोग भी इन मांगों पर ट्रक मालिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे है। इसके पूर्व में भी 10 अप्रैल एवं एक मई से 03 मई तक ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ द्वारा कोल परिवहन ठप्प करने का निर्णय लिया गया था जिसमें ट्रांसपोटरो एवं वाहन मालिकों के बीच समझौता हुआ था परंतु समझौता के बाद भी ट्रांसपोर्टर और कंपनी इन मांगों को लेकर उदासीन है। ट्रीप टेलर मालिक संघ ने अदानी प्रबंधन पर स्थानीय वाहन मालिको के शोषण का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि प्रंबधन के अडि़यल रवैये की वहज से स्थानीय वाहन मालिक हड़ताल करने पर मजबूर हुये हैं । कम्पनी प्रबंधन के द्वारा वाहन मालिकों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। और केवल अपना काम निकाला जा रहा है। बार – बार चर्चा के बाद भी वाहन मालिकों के समस्याओं का कोई समाधान अभी तक नही निकल पाया है। इस बार ट्रीप टेलर मालिक संघ आर – पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। मांगो के पूरे नही होने पर एक ट्रीप भी कोयला परिवहन नही किया जायेगा। हड़ताल में सरपंच उप सरपंच परसा, ट्रीप टेलर मालिक संघ के दानिश रफीक, विजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, कृपाशकर गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अफजल खान, किट्टू, शैलेन्द्र गुप्ता, अरूण सिंह, मो. हकीम, मो.सईद, जावेद, आजाद अंसारी, पप्पू छाबड़ा, कलाम अंसारी, हेमंत जैन, रोमी सिद्दीकी, प्रीतम अग्रवाल, असफाक गुड्डु सहित कई लोग हड़ताल में शामिल हैं।

अदानी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारी इस संबंध में बात करने से इंकार कर देते है। इनके द्वारा हायर लेबल की बात है हम इसमें कुछ नही बोल सकते कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जा रहा है।