बिन मौसम बारिश मे किसानो की बढाई चिंता : ओला और बारिश ने चौपट किया गेंहू

अम्बिकापुर 
सरगुजा जिले में बेमौसम और बारिश के साथ गिरते हुए ओलो ने गेंहु की फसल बर्बाद कर दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से किसान खलिहानो में रखे गेहू को ना तो सुखा पा रहे और ना ही और ना ही उठा पा रहे है.धान की फसल बर्बाद होने के बाद किसानो के उपर पहले से समस्या थी और अब बेमौसम बारिश किसानो के गेंहू की फसल को भी बर्बाद कर रही है. किसान अब अपनी फरियाद को लेकर जिला प्रशासन के चक्कर काटने लगे है और जिला प्रशासन किसानो की क्षति का आंकलन कर उन्हें राहत राशि देने की बात कर रहा हैunnamed (82)
सरगुजा जिले मे पूरे अप्रेल महीने  मे बारिश के महीने जैसा मौसम रहा  अचानक कभी भी बारिश हो जाना और बारिश के साथ पडने वोलो की वजह से किसानो के उपर गाज सी गिरी है धान की फसल खराब होने के बाद किसान गेहू की अच्छी पैदावार से अपनी किस्मत बदलने मे जुटे हुए थे लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानो से उमकी गेहू की फसल भी छीन ली है जिन किसानो की फसल खेत मे लगी थी वो ओलो की वजह से खारब हो रही है तो वही खलिहानो मे रखी फसल भी बारिश मे भीग गई है और गेहू की बालिया काली पड गयी है किसानो की माने तो उलके लिए ये दोहरी मार है और अब जिला प्रशासन से मिलने वाली मुआवजा की राशि ही उनका अंतिम सहारा है
लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन की मुश्किले भी बढा दी है जिला प्रशसन की माने तो उनके पास किसानो की शिकायते आ रही है और बेमौसम बारिश की वजह से होने वाले नुकसान के आकलन लिए काम करना शुरु कर दिया है जिला प्रशासन ने तहसीलदार की अगुवाई मे unnamed (83)किसानो के हुअ नुकासान का आंकलन करने की बात कही है और इसके बाद किसानो को राहत राशि का वितरण किया जाएगा
बीते एक सप्ताह से सरगुजा जिले मे लगातार तेज बारिश और ओले पड रहे है एसे मौसम मे तेज हवाओं के कारण आम और लीची की फसले भी बर्बादी की कगीर पर पहुच गयी है साथ ही खेतो मे लगी गेहू की बालियां लगातार बारिश की वजह से काली पडने लगी है लेकिन बेमौसम बारिश है कि रुकने का नाम ही नही ले रही है इस मौसम की वजह से रिसानो के साथ ही शहरी जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है……..