स्वस्थ, शिक्षित सरगुजा होगा विकसित सरगुजा : डाँ रमन सिंह

अम्बिकापुर 
लोक सुराज अभियान के तहत आज दूसरे पहर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह सरगुजा जिला पंहुचे। इस दौरान सीएम पहले अचानक लुण्ड्रा विकासखण्ड के मोहरा गांव मे उतरे जंहा स्थानिय ग्रामीणो से चौपाल मे रुबरु होकर सीएम अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के मेण्ड्रा गांव पंहुचे। जंहा उन्होने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियो को लाभवान्वित कर आम लोगो को संबोधित किया।
 सरगुजा जिला के मेण्ड्रा मे कृषि ,पुलिस और स्वास्थ विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में पंहुचे , छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह ने मंच मे पंहुचकर स्थानिय ग्रामीणो की अभिवादन किया। महिलाओ और विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियो से खचाखच भरे मेण्ड्रा हाई स्कूल ग्राउण्डunnamed (86) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने शिक्षा,स्वास्थ और स्वच्छता अभियान के बारे मे,, खासकर महिलाओ को जागरुक होने की अपील की। सीएम ने इस दौरान सरगुजा जिले के लोगो और महिलाओ की तारीफ करते हुए कहा कि सरगुजा अगर स्वस्थ शिक्षित हो जाएगा,,, तो इसके विकसित होने में कोई अडचन नही आएगी। इतना ही नही सीएम ने इस दौरान अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री ने 2019 तक हर घर मे शौचालय बनाने का निर्णय लिया है,, लेकिन अगर सरगुजा की महिलाओ ने ठान लिया तो ये काम आने वाले दो साल मे ही पूरा जाएगा।
 इस दौरान सीएम ने कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र ,खाद यूरिया वितरण , स्वास्थ विभाग unnamed (87)के महिला स्वास्थ कैंप और पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे हमर दुआर हमर रखवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और सभा स्थल में मौजूद दर्जनो हितग्राहियो और ग्रामीणो से मुलाकात की,, और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम ने आयोजनकर्ता मेण्ड्रा सरपंच द्वारा रखी सभी मांगो को मंजूरी दे दी। जिसमे 40 लाख रुपए की कीमत के उप स्वास्थ केन्द्र, मनोरंजन केन्द्र और यात्री प्रतिक्षालय के साथ ही कुछ विकास के कार्य भी शामिल थे।
सीएम की मौजूदगी मे मेण्ड्रा मे आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड , जिला पंचायत अध्यक्ष फुले·ारी सिंह , उपाध्यक्ष प्रभात खलखो, सरगुजा कलेक्टर ऋतु सैन , सरगुजा रेंज आई टी.जे.लांगकुमेर समेत जिले के कई विभाग अधिकारी भी शामिल हुए।