जयपुर. दो साल के बेटे, पांच और सात साल की दो बेटियों को कुएं में फेंकने के बाद एक मां ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी. कुछ देर मदद के लिए चीख पुकार मचाने के बाद चारों की मौत हो गई. आज सवेरे जब परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. घटना अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र की है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रामसर गांव में रहने वाली विमला देवी ने यह कदम उठाया. विमला के पति प्रधान को सवेरे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की तो प्रधान ने बताया कि कभी परिवार में झगड़ा नहीं हुआ और न ही कभी किसी तरह का विवाद ही रहा. परिवार के अन्य लोगों ने भी यही दोहराया. उसके बाद भी विमला ने बच्चों समेत खुद की जान दे दी. विमला और उनके बच्चों के शवों को सवेरे कुएं से बाहर निकाला गया और उनको नसीराबाद अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.
घर की तलाश करने पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड़ नोट भी नहीं मिला है. पीहर पक्ष का भी इंतजार किया जा रहा है. पीहर पक्ष ने भी फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि पीहर और ससुराल पक्ष के अलावा आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.