जोगी परिवार भस्म नही, सृजन करता है – भगवानू
जोगी परिवार ने जिनके सिर पर रखा हाथ, वो आज राजनीतिक के शिखर पर है।
रायपुर। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के द्वारा पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी को भस्मासुर कहे जाने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा जोगी परिवार भस्म नहीं सृजन करता है, नेतृत्व करना सिखाता है, एक नई पहचान दिलाता है। इतिहास साक्षी है जोगी परिवार ने जिनके सिर पर हाथ रखा वो आज राजनीति के शिखर पर है जिसका जीता जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ के कई नेता, मंत्री, विधायक और अधिकारी है।
भगवानू नायक ने कहा सत्ता के लोभ-प्रलोभ, राजनीतिक विद्वेष-वश और दुर्भावना पूर्वक विधायक प्रमोद शर्मा जिसे आज भस्मासुर कह रहे है यह मत भूले कि उसी नेता के सिर पर हाथ रखने से आज वो विधायक बने है, अगर विधायकी का इतना ही अहंकार है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ ले पता चल जाएगा।
भगवानू ने कहा स्व अजीत जोगी ने प्रमोद शर्मा को हमेशा अपने बेटे की तरह माना है और अमित जोगी ने उन्हें भाई की तरह सम्मान दिया है राजनीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। प्रमोद शर्मा के द्वारा जोगी परिवार के विरुद्ध की गई टिप्पणियां स्तर हीन और अमर्यादित है जो एक विधायक के गरिमा के विरुद्ध है और ऐसे शब्दों के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।
भगवानू नायक ने कहा अमित जोगी के खिलाफ अर्नगल टिप्पणी करने से वे हताश व निराश नहीं होने वाले है अमित जोगी वो सोना है जिसे जितना जलाओगे उसमें उतना निखार आएगा।