पटनागढ़. ओडिशा के बलांगीरी जिले में बुधवार को एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव घर के अंदर से बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस को अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पटनागढ़ पुलिस थानाक्षेत्र के सनरापाड़ा गांव में एक घर से बुलु जानी (50), उनकी पत्नी ज्योति (48) और उनके दो बेटों और दो बेटियों के शव बरामद किए गए हैं. बच्चों की उम्र दो साल से 12 साल के बीच बताई जा रही है. पटनागढ़ पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक के. प्रियंका रौत्रे के मुताबिक अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियेां ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया है. पूरे घर की तलाशी ली जा रही है ताकि घटना के कारणों एवं परिस्थितियों का पता लगाया जा सके.
जांच अधिकारी के मुताबिक घटना की जानकारी उस समय लगी जब स्थानीय लोगों ने घर काफी दिनों से अंदर से बंद देखा. कुछ लोगों ने घर खुलवाने की कोशिश की थी लेकिन जब किसी ने भी अदंर से दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना की दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर सभी 6 सदस्यों के शव पड़े मिले. जांच अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन प्रधान ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है.
Odisha: Six members of a family found dead at their home in Balangir
— ANI (@ANI) November 11, 2020
Police says, " It is a case of murder. A special team has been constituted to investigate the case." pic.twitter.com/8A71gJvK4M