NDTV के पत्रकार रवीश कुमार के भाई.. रेप के आरोपी रहे ब्रजेश पाण्डेय को कांग्रेस ने दिया टिकट… सोशल में ऐसी-ऐसी आ रही प्रतिक्रिया

बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, सभी राजनीतिक दलों की तरफ से पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान जारी है. ऐसे में कांग्रेस की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा ब्रजेश पांडेय के नाम पर है. बता दें कि ब्रजेश पांडेय पत्रकार और NDTV के एंकर रवीश कुमार के भाई हैं. ब्रजेश पांडेय पर रेप का आरोप भी लग चुका है.

बता दें कि कांग्रेस ने तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट में 49 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इसी लिस्ट में कांग्रेस ने ब्रजेश पांडेय को मोतिहारी के गोविंदगंज से टिकट दिया है. ऐसा नहीं है कि ब्रजेश पांडेय पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, पांडेय, इसके पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी. बता दें कि रवीश कुमार के भाई कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.

चूंकि ब्रजेश पांडेय को लेकर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले अंकुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा है कि “रवीश कुमार के भाई और कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय व उनके दोस्त निखिल पर एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था.” ट्वीट में कहा गया कि बाद में मामले को निपटारे के लिए रेप पीड़िता को निखिल से विवाह करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हाथरस में फोटो खिंचवाने के बाद राहुल गांधी ने ब्रिजेश पांडेय को टिकट दिया है.”

गौरतलब है कि ब्रजेश पांडेय पर जब 2017 में रेप का आरोप लगा था तो कांग्रेस ने उस दुष्कर्म मामले को लेकर उनसे किनारा कर लिया था. मगर अब प्रत्याशी की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है. इधर रवीश कुमार के भाई को टिकट दिए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

https://twitter.com/_Vandetta/status/1316784491881328640?s=19