रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर में चार दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला समापन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित युवा महासम्मेलन (यूथ कॉनक्लेव) का शुभारंभ किया। इसमें जिले के लगभग 10 हजार युवा शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इसे युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सार्थक पहल बताया।
इस अवसर पर युवाओं के लिए रोजगार मेला, कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशन सेशन का आयोजन भी किया गया। रोजगार मेले में 17 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न पदों के लिए 1734 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इनमें से 256 युवक-युवतियों को आयोजन स्थल पर तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए। इनके अलावा 261 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इनके अंतिम चयन के लिए तकनीकी परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी।
आयोजन में जिले के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित कुल 18 व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं (वीटीपी) द्वारा भी स्टाल लगाए गए, जहां युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में रोजगार तथा निःशुल्क प्रशिक्षण के अवसरों की जानकारी दी गई। इन स्टालों में लगभग तीन हजार युवाओं ने कोपा, ड्राईवर, डीजल मेकेनिक, मेशन सहित विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। यूथ कॉनक्लेव के दौरान मोटिवेशन सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें प्रसिद्ध मोटिवेटर व शारपेन-अप संस्था के सीईओ श्री अभिनव गर्ग ने युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में कामयाबी के लिए मार्गदर्शन दिया।
आयोजन में स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, जांजगीर-चांपा के विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, पामगढ़ विधायक श्री अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत की निर्वतमान अध्यक्ष श्रीमती सूरज व्यास कश्यप, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला की अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे, नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद चंदेल, पूर्व मंत्री श्री बलिहार सिंह, पूर्व विधायक श्री निर्मल सिन्हा, राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, श्री लीलाधर सुल्तानिया, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री सोनमणि बोरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री पवन देव, कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित थे।