बाड़ी में घुसी पुलिस के उड़े होश… जब मिला 95 हज़ार का ये घातक पदार्थ.. एक आरोपी गिरफ़्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, निर्देश के पालन में थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है।
           

सोमवार 24 अगस्त को थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घुमाडांड-कथरापारा निवासी रामस्वरूप सिंह अपने मकई खेत बाड़ी में गांजा का पौधा लगाया है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदौरा पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु ग्राम घुमाडांड-कथपारारा निवासी रामस्वरूप के यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके मकई बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 287 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 23 किलो 990 ग्राम कीमत 95 हजार 960 रूपये का पाए जाने पर आरोपी रामस्वरूप सिंह पिता संतोषी सिंह उम्र 55 वर्ष के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, चौकी प्रभारी रेवटी के.पी.चौहान, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक मनोज राय, अनुरूद पैकरा, मनमोहन विश्वकर्मा, विकास सिंह व बृजलाल राजवाड़े सक्रिय रहे।