टोकनधारी किसानों के लंबित धान की खरीदी होगी आज से.. 20 से 22 मई तक उपार्जन केन्द्रों में बेच सकेंगे धान..

रायपुर. टोकनधारी किसानों के लंबित धान खरीदी पर सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. जिसके कारण प्रदेश के किसान अब 20 से 22 मई तक धान उपार्जन केंद्रों में अपने धान बेच सकेंगे. आपको बता दे कि प्रदेश के कुछ टोकन धारी किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने से वंचित रह गए थे. जिन्हे राहत देते हुए उनका धान 20 मई से खरीदा जाएगा. जिसके तहत प्रदेश के 4 हजार 549 टोकनधारी किसानों से 2 लाख 803 क्विंटल धान का उपार्जन किया जाएगा. जिसका मूूल्य 36 करोड़ 64 लाख 66 हजार 442 रूपए होगा. राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में लिए इस महत्वपूर्ण निर्णय से वंचित टोकनधारी कृषकों के धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर 20, 21 एवं 22 मई को होगी.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़, राज्य सहकारी विपणन संघ एवं कलेक्टरों को इस संबंध में जारी दिशा-निर्देश में उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लंबित टोकनों के एवज में धान की खरीदी करने को कहा गया है. छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने से राज्य के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, सुकमा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, बेमेतरा, कवर्धा, रायपुर, बलरामपुर, कोरिया एवं सरगुजा जिले के 4549 टोकनधारी किसान किन्ही कारणों से वंचित रह गए थे. उक्त जिलों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कुल 26 हजार 248 टोकन जारी किए गए थे. जिसके एवज में 10 लाख 52 हजार 230 क्विंटल 33 किलो धान की खरीदी की जानी थी. निर्धारित तिथि तक उक्त जिलों में 21,699 टोकन के जरिए 8 लाख 51 हजार 426 क्विंटल 88 किलो धान की खरीदी हो पाई थी. कतिपय कारणों से 4549 टोकन लंबित रह गए थे. इन लंबित टोकनों के जरिए 20, 21 एवं 22 मई को समर्थन मूल्य पर खरीदी से शेष रह गई धान की मात्रा 2 लाख 803 क्विंटल 53 किलो धान का उपार्जन किया जाएगा.

IMG 20200520 144531