नई दिल्ली. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए चीनी कंपनियों द्वारा आपूर्ति किए जा रहे रेपि़ड टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करने की राज्य सरकारों को सलाह दी है. इससे पहले भी राज्य सरकारों को रैपिड टेस्ट किट द्वारा वायरस की जांच के लिए मनाही की गई थी. इसके बाद अब चीन की दो कंपनियों द्वारा बनाए गए इस रैपिड टेस्ट किट पर पाबंदी लगाई गई है.
राजस्थान सरकार के कोरोना वायरस की जांच में रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के फेल होने की बात कहे जाने के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने तमाम राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दो चीनी कंपनियों – ग्वागझाऊ वांडफो बायोटेक और झुहाई लिवजोन डायग्नोस्टिक्स के रेपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करते हुए सप्लायर को वापस करने को कहा है.