चिरमिरी 25.11.2014
फारमेटः- रसोइ्र गैस में मिलने वाला सब्सिड
ऽ जिले में जनवरी से षुरु होगी प्रक्रिया,
ऽ रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए जरुरी है ऐसे करना
ऽ आधार नम्बर को जोड़ना होगा बैंक खाते से
रसोई गैस सब्सिड़ी की राषि फिर से बैंक खाते में जाम करने की प्रक्रिया कोरिया में भी शुरु होगी। डीबीटीएल (डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फाॅर एलपीजी) योजना में गैस सिलेंडर की सब्सिडी उपभोक्ताओ के बैंक खाते में डाली जाएगी। एजेंसी से उन्हें गैस सिलेंडर बाजार दाम चुकाकर लेना होगा। रसोई गैस एजेंसी संचालको ने बताया कि कोरिया जिले में यह प्रक्रिया जनवरी से शुरु होगी।
षहर में 15 हजार से अधिक उपभोक्ता
जिले में ज्यादातर उपभोक्ताओं के आधार नम्बर बैंक खातों से जोड़ दिए है। जिन्होने ऐसा नहीं किया, उन्हे ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है। उल्लेखित है कि जिले में 60 हजार से अधिक रसोई गैस उपभोक्ता है। अकेले चिरमिरी षहर में 12 हजार से अधिक कनेक्षन विभिन्न तेल कम्ननियो के है।
यह भी जाने
कम्पनियों को एक जनवरी से पूर्व उपभोक्ताओ के खाते बैंक से
लिंकअप करने का लक्ष्य दिया है। इसके बाद उपभोक्ताओ को
खाते जुड वाने के लिए तीन महीने अर्थात् 31 मार्च तक का ग्रेस
पीरियड मिलेगा। घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए यह व्यवस्था
रहेगी। यदि इस पीरियड तक भी कोई उपभोक्ता खातों को
लिंकअप नहीं कराता है तो उसे तीन महीने का पर्किग पीरियड
दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को पूरी कीमत पर सिलेंडर लेना
होगा। उनकी सब्सिडी सुरक्षित रखी जाएगी। खाता लिंकअप कराने
के बाद उन्हें राषि दे दी जाएगी। जून के बाद भी यदि उपभोक्ता
अपना खाता बैंक से नहीं जुडवा पाते है, तो उन्हें पूरी कीमत पर
सिलेंडर खरीदना होगा।
जिन्होंने पहले दिया, उन्हें जरुरत नही
जिन उपभोक्ताओ ने अपने आधार नम्बर पहले से बैंकों को दे दिया है, उन्हे दोबारा फार्म भरने की जरुरत नहीं हैं। जिन्होने ऐसा नहीं किया है, उन्हें आधार नम्बर अपनी गैंस एजेंसी में देना होगा। एजेंसी में फार्म-वन और बैंक में फार्म 2 भरना होगा। जिनके पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें गैस एजेंसी को अपने खाते के बारे में बताना होगा। उन्हें बैंक में अलग से फार्म भरना होगा।
भुवनेष्वर सिंह भारत गैस एजेंसी चिरमिरी
चिरमिरी में भी प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। वेसे ज्यादातार उपभोक्ता ने नम्बर बैंक ने नम्बर बैंक से लिंकअप करा लिए है। कम्पनी के अनुसार यह काम शुरु कर दिया जाएगा।
ष्ष्याम पातें सेल्स सर्विस भारत गैस छत्तीसगढ़
हमारे वरिष्ट से निर्देष मिल गए हैं। विभिन्न माध्यम से सुचना जारी कर दी गई हैै कि उपभोक्ता शीध्र बैंक अकाउंट व आधार नम्बर एजेंसी में दर्ज कराएं