रायपुर. प्रदेश में राज्यसभा उम्मीवारों की घोषणा की गई थी जिसके बाद 13 मार्च को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम और सांसद केटीएस तुलसी ने नामांकन भरा था. वहीं बीजेपी के महकमे से कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा गया था. जिसके कारण केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम दोनों को निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 13 मार्च तक थी. वहीं 16 मार्च को नामों की स्क्रूटनी और 18 मार्च तक नाम वापस लिए जाने थे. जिसके पश्चात 26 मार्च को चुनाव होना था. लेकिन बीजेपी द्वारा कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारे जाने से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध राजयसभा सांसद निर्वाचित किया गया है.
विधानसभा में रिटर्निग अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में फूलोदेवी नेताम और के.टी.एस. तुलसी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.फूलोदेवी नेताम ने स्वयं और के.टी.एस. तुलसी का प्रमाण पत्र उनकी अनुपस्थिति में नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया द्वारा ग्रहण किया गया संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे.
विधानसभा में रिटर्निग अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में फूलोदेवी नेताम और के.टी.एस. तुलसी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.फूलोदेवी नेताम ने स्वयं और के.टी.एस. तुलसी का प्रमाण पत्र उनकी अनुपस्थिति में नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया द्वारा ग्रहण किया गया संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे.