इंडोनेशिया के पूर्व में मलक्का की खाड़ी में आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी की हल्की लहरें उठीं। बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई।
भूकंप का केंद्र टर्नेट शहर से 134 किलोमीटर पश्चिमोत्तर इलाके में 47 किलोमीटर जमीन के अंदर था। भू विज्ञान एजेंसी ने बताया कि 0.09 मीटर ऊंचाई की सुनामी लहरें जेलोलो द्वीप से टकराई, जबकि मालुका प्रांत के उत्तरी इलाके स्थित टोबेलो द्वीप पर 0.01 मीटर की सुनामी रिकॉर्ड की गई। अब सुनामी का खतरा नहीं है। हालांकि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप के बाद ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी थी।
वहीं, हवाई के पैसेफिक सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप क्षेत्र के 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी की लहरें उठने की आशंका व्यक्त की थी। लेकिन केवल हल्की लहरें रिकार्ड की गई। गौरतलब है कि इंडोनेशिया भूगर्भीय दृष्टि से पैसिफिक सिंग ऑफ फायर प्लेट के मुहाने पर स्थित है। इस वजह से यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 2004 में आए 9.1 की तीव्रता वाले भूकंप के असर से उठी सुनामी में इंडोनेशिया में दो लाख से अधिक लोग मारे गए थे।