अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ स्थापना के 19वी वर्षगाँठ पर आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर एसडीएम दीपिका नेताम ने मातृभूमि की रक्षा के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.
इस अवसर पर एसडीएम दीपिका नेताम एवं नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय देश के नाम शहीद कृष्ण नाथ किंडो निवासी रजौटी एवं सहलुराम भगत निवासी सुरेशपुर के घर पहुँची और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया तथा परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं मिठाई भेंट कर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय कोटवार नरेंद्र चौहान विनोद गुप्ता एवं शहीद परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
तहसीलदार वर्मा ने भी शहीद परिवार का किया सम्मान
राज्योत्सव के अवसर पर बतौली के प्रभारी तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने भी शहीद परिवार का सम्मान किया. इस अवसर पर तहसीलदार वर्मा ग्राम देवरी पहुँचे और झाराघाटी में शहीद हुये वीर जवान अथनस बड़ा के परिजनों से भेंटकर उन्हें मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया तथा शहीद के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मुँह मीठा कराया. इस दौरान राजस्व निरीक्षक संजीत पांडेय पटवारी श्रवण कुमार पांडेय नायब नाजिर राजेश्वर कुमार भुइयां ऑपरेटर इंदर कुमार सरपंच श्रीमती फुलमतिया बड़ा सचिव शिवनाथ एवं शहीद परिवार के सदस्य उपस्थित थे.