जवान कैलाश नेताम को दी गई अंतिम विदाई..SP पल्लव ने किया खुलासा..गोली से हुई थी जवान की मौत!..

दंतेवाड़ा..दक्षिण बस्तर और सुकमा जिले के सरहद पर बसे डब्बा के जंगलों में कल हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद सर्चिंग से लौटते समय सहायक आरक्षक की हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने खुलासा करते हुए कहा..की जवान की हार्ट अटैक से मौत नही हुई थी..बल्कि जवान की गोली लगने से हुई है..वही आज जवान कैलाश नेताम को पुलिस लाइन कारली में अंतिम विदाई दी गई..

Random Image

बता दे कि कल कुन्ना डब्बा के जंगलों में 40 से 50 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पुलिस को मिली थी.जिसके बाद पुलिस की टीमें इलाके में भेजी गई थी..और इस दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी..

वही पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था..मारे गए नक्सली पर आठ लाख का इनाम घोषित था..जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था..और सर्चिंग से लौटते वक्त एक जवान की मौत हुई थी..और इसी मामले का खुलासा एसपी अभिषेक पल्लव ने किया है..