बलरामपुर. जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ कामनी राय एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. कामनी राय के ऊपर विभाग की दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तरसिला बेक ने आरोप लगाया है कि वो जब मेडम के लिए चाय लेकर उनके कमरे मे गई तो चाय खराब होने की बात कहकर उन्होने चाय को उसके सर के ऊपर फेंक दिया और ऑफिस से निकल जाने की धमकी भी दी. लेकिन बात यहीं समाप्त नहीं हुई. मेडम ने निकलते-निकलते ये भी धमकी दी कि ये बात किसी से मत बताना और अगर बताते भी हो तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल इस मामले के सामने आने के बाद बीएमओ मेडम फिर से विवादों में घिर चुकी हैं. लेकिन उसके बाद भी उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है. गौरतलब है कि इससे पहले कामिनी राय द्वारा अस्पताल में काम कर रहे स्वीपर को कॉलर पकड़कर मारने का मामला भी सामने आ चुका है. हालांकि इस मामले के बाद मीडिया ने डॉ कामनी राय का पक्ष जानने कि कोशिश की तो उन्होंने इस मामले को सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या बीएमओ मेडम सिर्फ सुर्खियों में रहने की आदी हैं या फिर वो अपने पेशे से ऊब चुकीं हैं.
देखिए..पूरी ख़बर वीडियो न्यूज़ में..