सोनिया का मोदी सरकार पर निशाना.. आर्थिक स्थिति गंभीर है, घाटा बढ़ रहा है.. सरकार बदले की राजनीति मे व्यस्त

नई दिल्ली. सोनिया गांधी के पार्टी की कमान संभालने के बाद आज कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. बैठक में सोनिया गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को चिंताजनक बताते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार आर्थिक हालात से देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि बैठक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद थे, राहुल गांधी इस बैठक में नहीं पहुंचे. सोनिया गांधी ने सरकार पर आर्थिक हालात पर ध्यान देने के बजाए बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप भी लगया. उन्होंने कहा, ”आर्थिक स्थिति गंभीर है, घाटा बढ़ रहा है और लोगों का विश्वास डोल रहा है. आर्थिक नुकसान से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार केवल बदले की राजनीति मे व्यस्त है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. बेहद खतरनाक तरीके से जनादेश का दुरुपयोग किया जा रहा है.

कांग्रेस के नेताओं पर कार्यकर्ताओं को आक्रमक रुख अपनाने की सलाह देते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ”कांग्रेस को आक्रामक रुख अपनाना होगा. केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से काम नहीं चलेगा हमें और बेहतर करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण है लोगों के बीच जाना होगा.” उन्होंने कहा कि बीच में कुछ वक्त के लिए अंतराल आ गया था लेकिन अब हमारी ताकत का इम्तिहान है. बैठक में सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता बैठक में मौजूद रहे. इसके साथ ही बैठक में सभी महासचिव, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता बुलाए गए थे.