फ़टाफ़ट डेस्क. मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में गणेश उत्सव के दौरान हादसा हो गया. गणेश पंडाल के नज़दीक बनी एक घर की दीवार ढहने से 2 महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
मामला बमुरा गांव का है जहाँ गणेश उत्सव के दौरान फैला हर्ष उल्लास का माहौल मातम में बदल गया. गणेश पंडाल में भजन-कीर्तन के बीच अचानक चीख़-पुकार मच गई. यहां एक गणेश पंडाल में पूजा चल रही थी, जिसमें काफी भीड़ थी. उसी दौरान पास की एक दीवार भरभरा कर ढह गई. उसके मलबे की चपेट में पूजा में शामिल होने आईं कई महिलाएं आ गईं. चीख़-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने के लिए भागे. फौरन राहत और बचाव कार्य किया गया. मलबे में से महिलाओं को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी. मलबा गिरने से चार अन्य महिला श्रद्धालु घायल हो गई हैं. सभी का इलाज जारी है. घटना की ख़बर मिलते ही नेता प्रतिपक्ष और BJP के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव भी अस्पताल पहुंचे और घायलों और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. और डॉक्टरों से बात कर घायलों के बेहतर इलाज के लिए कहा. उन्होंने तहसीलदार को मृतकों के परिवार और घायलों को राहत राशि देने का निर्देश भी दिया.