अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने सरगुजा विश्वविद्यालय के लिये आवंटित भूमि ग्राम भकुरा का दौरा किया । और स्थल पर पंहुचकर सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा निर्माण में आ रही दिक्कतों से रूबरू हुए। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिये आवंटित भूमि में कुछ परिवारों के जमीन भी फंस रहे हैं। जिसका निराकरण वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है । जल्द ही यह समस्या भी दूर हो जायेगी।
वर्तमान में विश्वविद्यालय के लिये आवंटित भूमि में कार्य करने में काफी परेशानी आ रही है। जिसका निराकरण हेतु विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उच्च स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। आवंटित स्थान रमणीक व सुन्दर तो हैं किन्तु पहाड़ी व टिलानुमा होने के कारण उसे समतल कर वहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने में काफी समय भी लगेगा व काफी समस्या भी आयेगी, जिसके लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. बी.एल. शर्मा ने आवंटित स्थल पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कराये जा रहे कार्य व भविष्य की योजनाओं से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को अवगत कराया। दौरा के दौरान विश्वविद्यालय से डी0पीएस तिवारी, ई. डी.के. सिंह, इन्द्रजीत सिंह धंजल सहित वनविभाग व विश्वविद्यालय प्रबंधन के लोग मौजुद थे।