भटगांव पुलिस ने लूट के मामले की किया पर्दाफाश

surajpur_bhatgaon_police
surajpur_bhatgaon_police

सूरजपुर

थाना भटगांव

46 वर्षीय पुलिस सूत्रो के मुताबिक प्रार्थी यषवंत पटेल आ0 स्व0 ब्रम्हज्ञानी पटेल निवासी ग्राम भगवानपुर थाना चलगली जिला बलरामपुर का दिनांक 17.08.2014 को थाना भटगांव उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने निजी वाहन सुमो गोल्ड वाहन सोल्ड से अपने गांव का मनीराम पिता लालसाय surajpur_bhatgaon_policeगोंड

surajpur_bhatgaon_police
surajpur_bhatgaon_police

जिसका बायां पैर टुट गया था, जिसे अपने ग्राम भगवानपुर के जय सिंह, रामदेव, लालसाय, पप्पु तथा उसकी पत्नी के साथ ईलाज कराने हेतु दिनांक 16.08.2014 को रात्रि 08.00 बजे घर से अम्बिकापुर जाने के लिये निकला लगभग 09.30 बजे रात्रि मे गाडी के डीजल कम हो जाने से डीजल लेने हेतु रवि फ्यूल पेट्रोल पम्प जरही में गाडी खडा किया था । तथा डीजल पम्प के कर्मचारियों को आवाज दिया, पेट्रोल पम्प के आफिस से आरोपीगण 1. उदय राजवाडे आ0 सोमार साय राजवाडे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम रवि पेट्रोल पम्प के पास जरही, थाना भटगांव, जिला सूरजपुर 2. धन्नजय सिंह आ0 स्व0 जितेन्द्र सिंह कुर्मी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कर्रा बराहाचाबा, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर, हा0मु0 रवि पेट्रोल पम्प जरही, थाना भटगांव तथा 3. हंसलाल राजवाडेआ0 रामसेवक राजवाडे उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी ग्राम गोन्दा, थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर, हा0मु0 रवि पेट्रोल पम्प जरही, थाना भटगांव निकले और इसे गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा प्रकरण के आरोपी धन्नजय सिंह प्रार्थी के पाकेट में रखा लावा कंपनी का मोबाईल, डंायवींग लायसेंस, ए0टी0एम0 कार्ड तथा इसकी पत्नी का वोटर आई0डी0 कार्ड लूट लिया।

उसी समय प्रार्थी के साथी हंसलाल राजवाडे इसके पैन्ट के पीछे पाकेट में रखा 12 हजार रूपये निकाल लिया, प्रार्थी का साथी रामनन्दन बीच बचाव करना चाहा तो उसे भी आरोपी उदय प्रसाद द्वारा उसके पाकेट में रखा 6 हजार रूपये लूट लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्र0 126/14 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं एवं विवेचना दौरान आरोपियों के मुताबिक मेमोरण्डम कथन प्रार्थी एवं प्रार्थी के साथी से लूटी गई नगदी रकम में से 16 हजार 2 सौ रूपये नगदी रकम, 01 मोबाईल फोन एवं प्रार्थी का डंायवींग लायसेंस, वोटर आई0डी0 बरामद कर जप्त किया गया। तथा आरोपीगणों को दिनांक 18.08..2014 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रतापपुर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी, एएसआई अष्वनी पाण्डेय, हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक सुषील मिश्रा, अखिलेष पाण्डेय, अमलेष्वर कुमार सक्रीय रहे।