बलरामपुर में नगर पालिका परिषद की फायर ब्रिगेड की जिस तरह से उपयोग पालिका प्रशासन इन दिनों कर रहा है..इसकी कल्पना भी आपने कभी नही की होगी..यूं तो फायर ब्रिगेड का उपयोग आग बुझाने के लिए होता है..लेकिन यहाँ तो इसका उपयोग कुछ और ही तरीके से हो रहा है..
दरअसल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा,और इस योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जिला प्रशासन लगा हुआ,इसी बीच योग दिवस को लेकर लोगो मे प्रचार प्रसार करने फायर ब्रिगेड का उपयोग नगर पालिका कर रही है..जिला मुख्यालय के इस नगर पालिका में कहने को दो फायर ब्रिगेड है,जिसमे से एक फायर ब्रिगेड खराब पड़ी हुई है..तो दूसरे का इस तरह उपयोग हास्यास्पद तो है..ही लेकिन अब जिले के हुक्मरानों को कौन समझाए..सो जैसा चल रहा है..चलने दिया है..
देखे वीडियो…
https://youtu.be/7k2xO2Ak0Kw